Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

आदिलाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिला पुलिस प्रशासन ने कुमुराम भीम जिले के सिरपुर (यू) मंडल की बज्जीपेट पंचायत सीमा के पेद्दाडोबा गुडेम में एक घर से 16 माओवादियाें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक एके-47 और दाे इंसास रायफल
बरामद की है। इसके साथ पुलिस ने इन्हें संरक्षण देने के आराेप में तीन स्थानीय लाेगाें काे भी गिरफ्तार किया है।
जिले के आलाअधिकारियाें काे पेद्दाडोबा गुडेम में माओवादियों के शरण लेने की खबर मिली थी। इसके बाद कुमुराम भीम के एएसपी चित्तरंजन के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां बिना किसी फायरिंग के 16 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें नौ महिलाएं और सात पुरुष हैं। पता चला है कि ये सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। गिरफ्तार माओवादियों के साथ पुलिस ने उन्हें पनाह देने वाले पेद्दाडोबा गांव के तीन निवासियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एक विशेष गाड़ी और कड़ी सुरक्षा के बीच इन सभी को हैदराबाद ले गई है। बताया गया कि छत्तीसगढ़ से यह लोग कुमुराम भीम जिले में पनाह लेने आए थे। खुफिया एजेंसियों ने इन माओवादियों के सेलफोन इस्तेमाल करने पर ट्रेस किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव