Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 16 दिसम्बर(हि. स.)। महामना मालवीय मिशन के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के महामंत्री प्रभाकर उपाध्याय ने कहा कि महामना मालवीय मिशन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई द्वारा 51 हजार का महामना स्मृति सम्मान 2022-23 को मरणोपरान्त स्वर्गीय डॉ उमेश दत्त तिवारी का नाम व 2023-24 का स्मृति सम्मान स्वर्गीय डॉ शंकर विनायक तत्ववादी को प्रदान करने पर सहमति बनी है।
उन्होंने कहा कि आज हुई एक बैठक में यह तय हुआ कि स्व. डॉ.विनायक को प्रदान की जाने वाली सम्मान राशि डॉ. शंकर विनायक तत्ववादी के प्रतिनिधि को प्रदान की जायेगी एवं स्व. डॉ. उमेश दत्त तिवारी को प्रदान की जाने वाली धनराशि उनके पुत्र सुधांशु कुमार तिवारी को प्रदान की जायेगी। बैठक में प्रमुख रूप से प्रो.जयप्रकाश लाल, प्रो. उदय प्रताप साही, प्रो. उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी, विजय नाथ पाण्डेय, केदार तिवारी, परमील पाण्डेय उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र