Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मन्दसौर, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में सीतामऊ के श्रीराम विद्यालय ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित सांसद खेल महोत्सव में बच्चों को घटिया बदबूदार खाना आयोजकों द्वारा उपलब्ध करवाया गया, वह खाना बच्चों के खाने योग्य बिलकुल भी नहीं था, ऐसा मौके पर बच्चों ने आरोप लगाया है।, इस दौरान कई बच्चों ने भोजन के पूरे-पूरे पेकेट फेक दिए, कुछ बच्चों ने आधा अधूरा भोजन किया और पैकेट को फेक दिया। बच्चों द्वारा फेंके गए भोजन के पेकेट को गाय और अन्य पशु खाते हुए नजर आए।
दरअसल, मंदसौर जिले में सीतामऊ के श्रीराम विद्यालय ग्राउंड में मंगलवार को जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें दो शंकुल के बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजित की गईं। खेल महोत्सव में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता नहीं आए, प्रभारियों ओर अधिकारियों के कंधे पर व्यवस्थाओं का जिम्मा था ऐसे में जिम्मेदारों द्वारा सांसद खेल महोत्सव जैसे कार्यक्रम में घटिया खाना और व्यवस्थाओं का अभाव करके अपने ही सांसद की किरकिरी करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि सीतामऊ में खेल महोत्सव के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई गई। खिलाड़ियों के लिए व्यवस्था अच्छी नहीं रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया