भोपालः संभागायुक्त ने की एसआईआर कार्य की समीक्षा, कहा- शतप्रतिशत शुद्ध ड्राफ्ट रोल तैयार करना हम सभी की जिम्मेदारी
भोपाल, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संभागायुक्त संजीव सिंह ने मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मतदाता सूची नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। ब
संभागायुक्त ने की एसआईआर कार्य की समीक्षा


भोपाल, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संभागायुक्त संजीव सिंह ने मंगलवार को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मतदाता सूची नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों से कहा कि 23 दिसम्बर को ड्राफ्ट रोल पब्लिकेशन के बाद आगामी चरण के लिए सभी ईआरओ को दावा आपत्ति एवं उनके निराकरण की बेहतर ट्रेनिंग दी जाए, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि सभी नोटिस तामिल हो जाएं एवं प्रत्येक मतदाता को सुनवाई के लिए 2 से 3 मौके दिए जाएं। इसके लिए बीएलओ एवं बीएलए को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के लिए संयुक्त ट्रेनिंग दी जाए।

संभागायुक्त सिंह ने एसआईआर के कार्य को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से एक - एक कर चर्चा की एवं विस्तृत फीड बैक लिया। सभी राजनीतिक दल भोपाल जिले में किए जा रहे एसआईआर के कार्य से संतुष्ट रहें एवं बीएलओ सहित पूरी जिला प्रशासन टीम की एसआईआर के कार्य के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धिकरण के लिए एसआईआर टीम, राजनीतिक दल, भोपाल के मतदाता यह सुनिश्चित करें कि किसी भी मतदाता का नाम न छूटे और शत प्रतिशत शुद्ध ड्राफ्ट रोल तैयार हो, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा जिले में एसआईआर के तहत की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि एसआईआर के तहत जिले के 07 ‍विधानसभाओं में शत-प्रतिशत कुल 21 लाख 25 हजार 908 गणना पत्रकों को डिजिटाइज्ड कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत 16 लाख 81 हजार 325 मतदाताओं का ईएफ डिजिटाइज्ड किया गया। जिले में कुल 5.79 प्रतिशत मतदाता अन्य मेप्ड केटेगिरी में शामिल हैं जबकि 04 लाख 44 हजार 583 मतदाता एएसडीआर सूची में शामिल हैं। 15 एवं 16 दिसम्बर को एएसडीआर सूची में शामिल मतदाताओं के 30 प्रतिशत पुनरीक्षण के लिए स्पेशल इंटेंशिप रिवीजन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत कलेक्टर भोपाल, नगर निगम आयुक्त, सभी अपर कलेक्टर सहित जिले के 525 अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा घर- घर जाकर मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टियों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया। जिसमें कलेक्टर द्वारा 20 घरों में जाकर मतदाताओं से संवाद कर वास्तविक जानकारी लेकर पंचनामा तैयार किए गए।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि आगामी चरण में दावा आपत्तियों के लिए भोपाल जिले के सभी 85 वार्डों में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, उन्हीं हेल्प डेस्क के माध्यम से दावा आपत्तियां सुनीं जाएंगी, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं भोपाल के मतदाताओं से अपील की है कि एएसडीआर सूची को bhopal.nic.in पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही ऐसे मतदाता जिन्होंने अपना गणना पत्रक फार्म जमा नहीं किया है वे संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर