मणिपुर में अलग-अलग इलाकों से हथियार और गोला-बारूद बरामद
इंफाल, 16 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर के इंफाल ईस्ट और थौबल जिलों में सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इंफाल ई
Image of the Security Forces Recovered Arms, Ammunition From Multiple Hill Areas in Manipur.


इंफाल, 16 दिसंबर (हि.स.)। मणिपुर के इंफाल ईस्ट और थौबल जिलों में सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इंफाल ईस्ट जिले के सागोलमंग थाना क्षेत्र अंतर्गत चानुंग हिल रेंज इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक स्कोप लगी संशोधित .303 राइफल सहित दो .303 राइफल, 12 बोर की कई एसबीबीएल बंदूकें, स्थानीय स्तर पर बने हथियार, इंसास और एलएमजी मैगजीन तथा विभिन्न प्रकार के जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा एक बिना डेटोनेटर का हैंड ग्रेनेड, 2 इंच का हाई एक्सप्लोसिव मोर्टार शेल (एमके-1) और बुलेटप्रूफ जैकेट कवर भी बरामद किए गए। इसी तरह सागोलमंग थाना क्षेत्र के ही चांगसांग हिल रेंज इलाके में एक अन्य कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक देशी 9 एमएम पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस से भरी पिस्तौल मैगजीन, गोला-बारूद, इंसास एलएमजी मैगजीन, एके और एसएलआर राइफल के इस्तेमाल किए गए कारतूस के खोखे तथा एक पिस्तौल होल्स्टर बरामद किया।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थौबल जिले के खोंगजोम थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंथा तुवाबंद इरेल चिंग इलाके में अभियान के दौरान तीन 12 बोर बंदूकें, मैगजीन सहित एक एसएमजी कार्बाइन, संशोधित राइफल और पिस्तौल, हैंड ग्रेनेड, इंसास एलएमजी और एसएलआर की मैगजीन तथा बड़ी मात्रा में विभिन्न कैलिबर का गोला-बारूद बरामद किया गया। इसके साथ ही रबर बुलेट शेल और टियर स्मोक शेल सहित दंगा नियंत्रण से संबंधित सामग्री भी बरामद हुई।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश