जीविका द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 3200 से अधिक युवाओं ने लिया भाग
कटिहार, 16 दिसंबर (हि.स.)। जीविका फलका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन फलका प्रखंड के बरैटा उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया। मेले में 3200 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिसमें 225 अभ्यर्थियों को प्रस्ताव पत्र दिया गया और 500 से
रोजगार मेला


कटिहार, 16 दिसंबर (हि.स.)। जीविका फलका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन फलका प्रखंड के बरैटा उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया। मेले में 3200 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिसमें 225 अभ्यर्थियों को प्रस्ताव पत्र दिया गया और 500 से अधिक महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए निबंधन कराया।

मेले का उद्घाटन कोढ़ा विधायक कविता पासवान, राज्य परियोजना प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, और अन्य अधिकारियों ने किया। मेले में सिक्युरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, रिटेल, लाजिस्टिक स्टॉफ, डाटा ऑपरेटर, फार्मा आदि विभिन्न पदों के लिए निबंधन और चयन हुआ।

मेले में 16 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें टुकाम्मस, ग्रीणटास्क इंडस्ट्रीज, एमपीआर मेमोरियल फाउंडेशन, क्वेश कार्प, आमघने प्राइवेट लिमिटेड, एस.आई.एस सिक्युरिटी गार्ड्स, डी.सी.एम. टेक्सटाइल, एल एंड जे स्किल्स और एल.आई.सी, आरसेठी ने स्टॉल लगाया।

मेले में उपस्थित अधिकारियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के इस प्रयास से बेरोजगार युवकों की समस्या में कमी आयेगी और गाँव के युवक- युवतिओं को सही मार्गदर्शन देना ही इस मेला का उदेश्य है। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपने स्कील को पहचाने और उसके तहत प्रशिक्षित होकर रोजगार प्राप्त करो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह