Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 16 दिसंबर (हि.स.) रांची के बड़गाई 8.86 एकड़ कथित जमीन फर्जीवाड़ा मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के डिस्चार्ज पिटीशन पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय बीते छह दिसंबर को मुुुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल कर कोर्ट से आरोप मुक्त करने की गुहार लगाई है।
मामले में जमीन कारोबारियों सहित कई के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी। वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए ईडी ने 10 बार समन किया था। इसमें से हेमंत सोरेन से दो बार पूछताछ हुई थी। 31 जनवरी 2024 को पूछताछ के बाद ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, जिन्हें पांच माह बाद झारखंड उच्च न्यायालय से इस मामले में जमानत मिली थी। वहीं इस मामले में जेएमएम नेता अंतू तिर्की सहित कई जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे