Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


चतरा, 16 दिसंबर (हि.स.)। चतरा और हजारीबाग जिले के सीमांत बलबल स्थित अति प्राचीन मां बागेश्वरी मंदिर से अज्ञात चोरों ने बीते सोमवार की देर रात दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये की चोरी कर ली। घटना में सीसीटीवी में चोरों अपराधियों की तस्वीर सामने आई है।
मंगलवार के अहले सुबह मंदिर के पुजारी रामस्वरूप पांडेय मंदिर पूजा करने पहुंचे। यहां दान पेटी का ताला टूटा हुआ देखकर स्थानीय लोग और मंदिर प्रबंधन समिति को जानकारी दी। गिद्धौर पुलिस मंदिर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई। इसके मुताबिक यह घटना लगभग 12 बजे रात के आसपास की है। इसमें चोरों ने सबसे पहले मंदिर के पश्चिम तरफ का गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया। ताला नहीं टूटने पर उतर दिशा की गेट में लगे ताला की डंडी काटकर अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह मोड़ कर चोरी घटना को अंजाम दिया। मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव निर्मल गोप, उमेश गोप सहित अन्य सदस्य की मौजूदगी में पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अज्ञात चोरों के धर पकड़ में जुटी है। बताया जा रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में रखी दानपेटी का ताला 4 माह से नहीं खुला था। जिसमें 25 से 30 हजार रूपए होने की संभावना व्यक्त की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास भी मां बागेश्वरी मंदिर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी ली। उन्होंने चतरा पुलिस अधीक्षक को मोबाइल से घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होंगे उनपर कार्रवाई हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी