Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चतरा, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के नोनगांव से बीती रात आधा दर्जन जानवरों की चोरी हो गई। चोरी की इस घटना से पशुपालक परेशान हैं। चोरी की सूचना पुलिस को मंगलवार को दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी मवेशी बंधे हुए थे। अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। नोनगांव मोड़ के समीप लगा हाई मास्टलाइट पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा है। इससे इस क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है। अंधेरे का लाभ उठाकर मवेशियों की चोरी कर ली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि टेकनारायण साहू के घर के आगे बंधे दो गाय, जवाहर साव का एक बछड़ा, देवनंदन ठाकुर के बैल की चोरी हुई है।
वहीं तेतरिया निवासी रूपलाल दांगी की गाय की चोरी दरवाजे के पास से ही कर ली गई है। गिद्धौर के बरियातू से भी छोटू यादव के एक मवेशी की चोरी हो गई।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में नावाडीह चौक से भी दो गायों की चोरी कर ली गई थी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। नोनगांव में जानवरों की चोरी की घटना से पशुपालक भयभीत हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी