झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कृषि व पशुपालन में सहयोग पर हुई अहम चर्चा
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;} रांची, 16 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्
बैठक में हाईकमिश्नर के साथ मंत्री शिल्पी तिर्की


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 16 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम अपनी टीम के साथ भारत दौरे के दौरान मंगलवार को राजधानी रांची पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य की मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की और उनकी विभागीय टीम के साथ बीएनआर चाणक्य में बैठक की, जिसमें झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद मंत्री शिल्पी नेता तिर्की ने बताया कि कृषि और दीर्घकालिक योजनाओं के सहयोग के दृष्टिकोण से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ लंबी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया का लंबा अनुभव और नई तकनीक का लाभ झारखंड के किसानों और पशुपालकों तक पहुंचाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने कहा कि उनकी टीम झारखंड के विभागीय अधिकारियों के संपर्क में रहेगी। उन्होंने आदिवासी बहुल इलाकों का दौरा किया और झारखंड के आदिवासी समाज, संस्कृति और परंपरा के बारे में जानकारी हासिल की। हाई कमिशर ने कहा कि झारखंड दौरा उन्हें उत्साहित करने वाला रहा और भविष्य में दोनों पक्षों के सहयोग से कृषि, पशुपालन और अन्य क्षेत्रों में कदम बढ़ाया जाएगा।

बैठक में टीम के अन्य सदस्य फर्स्ट सेक्रेटरी टॉम सैंडरफोर्ड, सीनियर इकोनॉमी रिसर्च अफसर अनाघा, कृषि व पशुपालन विभाग के सचिव अबू बक्कर सिद्धकी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव और समिति निदेशक विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar