अदानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के 47 युवाओं को मिला रोज़गार
-अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर बना युवाओं के लिए रोजगार का मजबूत आधार हजारीबाग, 16 दिसंबर (हि.स.)। हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत हरली गांव में संचालित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थानीय युवक-युवतियों के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का सशक
प्रशिक्षण लेती युवतियां


ट्रेनिंग लेते युवाओं की तस्‍वीर


-अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर बना युवाओं के लिए रोजगार का मजबूत आधार

हजारीबाग, 16 दिसंबर (हि.स.)। हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत हरली गांव में संचालित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थानीय युवक-युवतियों के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। केंद्र में डेटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक इलेक्ट्रिशियन जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम तीन माह की अवधि में संचालित किए जा रहे हैं।

प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है, वहीं योग्य अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। मंगलवार को हरली, बड़कागांव, चंदौल समेत आसपास के गांवों के दर्जनों युवाओं ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के बाद वे हजारीबाग, अहमदाबाद (गुजरात) सहित देश के विभिन्न शहरों में कार्यरत हैं।

केंद्र से प्रशिक्षित कई युवाओं ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। धर्मेंद्र कुमार वर्तमान में सदर अस्पताल, हजारीबाग में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि स्नेहा कुमारी आरोग्यम अस्पताल, हजारीबाग में कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त कई प्रशिक्षार्थियों ने विभिन्न सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की है, जो केंद्र की गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण व्यवस्था को दर्शाता है।

अब तक अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर से 448 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है, जिनमें से 47 युवाओं को वेतन आधारित रोजगार अथवा स्वरोजगार से जोड़ा गया है। सभी चयनित युवा वर्तमान में कार्यरत हैं। इसी क्रम में हाल ही में डेटा एंट्री ऑपरेटर बैच का फाइनल असेसमेंट अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर एवं सीएसआर टीम की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें कुल 53 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। मूल्यांकन के तहत सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की गईं।

फिलहाल अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, हरली में नए सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक युवा केंद्र से संपर्क कर अपने कौशल विकास की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा बड़कागांव एवं आसपास के क्षेत्रों में कौशल विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है। फाउंडेशन छात्रों को शैक्षणिक सहयोग, करियर मार्गदर्शन, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न पहल की जा रही हैं।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak