Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-9 में 10 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी जोन-02 में स्थित ग्राम आमेर, दिल्ली बाइपास मुख्य रोड से जैन मंदिर को जाने वाले गैर मुमकिन सरकारी आम रास्तें को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इस रास्ते पर अज्ञात लोगों द्वारा करीब एक किलोमीटर लम्बाई में पत्थर की कच्ची दीवार, पक्की बाउण्ड्रीवाल, मिट्टी की डोल बनाकर, कांटों की झाडियां लगाकर, तारबंदी कर अवैध अतिक्रमण कर लिया था। जोन-09 में स्थित ग्राम बूरथल में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जेडीए द्वारा जोन-01 में स्थित पृथ्वीराज मार्ग से वानिकी पथ, सचिवालय के आस-पास तक दोनो तरफ रोड सीमा पर, जोन-03 में स्थित ज्योति नगर मोड़ से सहकार मार्ग से लालकोठी, लक्ष्मी मंदिर चौराहा से अण्डर पास तक रोड सीमा पर करीब 55 स्थानों पर और जोन-03 में स्थित लालकोठी, लक्ष्मी मंदिर सिनेमा के पीछे इण्डियाना होटल के सामने व आस-पास फुटपाथ, रोड सीमा पर करीब 50 स्थानों पर बांस, तम्बू, तिरपाल, थडियां, ठेलें, बर्तन व अन्य सामान डालकर किए गए अतिक्रमण को नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत कार्रवाई कर हटाया गया। नगर निगम जाप्ते के द्वारा 19 ठेले व सामान जब्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश