Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लंबे समय से निष्क्रिय (इनऑपरेटिव) शासकीय बैंक खातों के समाधान को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। ऐसे खातों को चालू अथवा बंद करने की प्रक्रिया को सुचारू बनाने के उद्देश्य से जिले के अलग-अलग जनपद पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कोषालय अधिकारी डी.पी. सोनी ने जानकारी दी कि शिविरों के माध्यम से सभी विभागीय खातों की स्थिति का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। तय कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसंबर को जनपद पंचायत बलरामपुर, 22 दिसंबर 2025 को जनपद पंचायत राजपुर, शंकरगढ़ एवं कुसमी तथा 24 दिसंबर 2025 को जनपद पंचायत रामानुजगंज और वाड्रफनगर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस संबंध में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों और आहरण-संवितरण अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों एवं खाता धारकों के साथ समन्वय स्थापित कर संबंधित जनपद पंचायत में उपस्थित होकर खातों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि शिविर आयोजन के बाद भी यदि खातों का समाधान नहीं होता है, तो संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे मामलों में दिसंबर माह का वेतन भुगतान भी रोका जा सकता है, जिसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।
प्रशासन का उद्देश्य शासकीय वित्तीय व्यवस्था को पारदर्शी, सुव्यवस्थित और अद्यतन बनाना है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय