Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 16 दिसंबर (हि.स.)। प्रसिद्ध असमिया गायक जुबिन गर्ग की मौत से जुड़े मामले की पहली सुनवाई आज कामरूप महानगर जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में होगी।सभी सात आरोपितों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। यह कदम अदालत में उनकी शारीरिक उपस्थिति से उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित समस्या को रोकने के लिए उठाया गया है। मामले में आरोपपत्र दाखिल होने के बाद यह पहली बार है जब अदालत में सुनवाई होगी।जांच एजेंसियों के अनुसार, 12,270 पन्नों के आरोपपत्र में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। आरोप है कि सुनियोजित साजिश के तहत जुबिन गार्ग की हत्या की गई। आरोपपत्र में यह भी कहा गया है कि जुबिन गर्ग समुद्र तट पर करीब 75 मिनट तक अचेत अवस्था में पड़े रहे, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। आरोपपत्र 12 दिसंबर को अदालत में दाखिल किया गया था।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश