Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)।
फरीदाबाद जिले के एनआईटी क्षेत्र स्थित नेहरू ग्राउंड में एक कंप्यूटर दुकान को निशाना बनाते हुए चोर करीब तीन लाख रुपये के लैपटॉप और 10 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। घटना नेहरू ग्राउंड के बी-423 में स्थित लाइट कंप्यूटर नामक दुकान की है, जहां कंप्यूटर और लैपटॉप की रिपेयरिंग के साथ बिक्री का काम किया जाता है। थाना कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दुकान मालिक मनोज कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि देर रात चोर छत के रास्ते सीढ़ियों पर लगे गेट को तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। चोरों ने दुकान में रखे कई लैपटॉप और नकदी पर हाथ सांप कर दिया। चोरी किए गए लैपटॉप की कुल कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इनमें कुछ लैपटॉप रिपेयरिंग के लिएोँौटऔ आए हुए थे, जबकि कुछ नए लैपटॉप बिक्री के लिए रखे गए थे।
चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पहचान छिपाने के लिए दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। चोरी की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग