Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धनबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)।
धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में सोमवार की देर रात एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ गोलू और 70 वर्षीय चिंतामणी देवी के रूप में हुई है।
बताया गया कि प्रशांत कुमार उर्फ गोलू 15 दिन पहले ही पटना से अपनी नानी चिंतामणी देवी के घर आया था। घटना के समय घर में कुल 15 लोग मौजूद थे। ग्राउंड फ्लोर पर आठ लोग, पहले तल्ले पर तीन लोग और दूसरे तल्ले पर चार लोग सो रहे थे। आग ग्राउंड फ्लोर पर बने घर में लगी, जिससे घर में तेजी से धुआं फैल गया।
देर रात सभी लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक आग लगने से घर में चीख-पुकार मच गई। पहले और दूसरे तल्ले पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन धुआं अत्यधिक होने के कारण नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालने में काफी कठिनाई हुई। काफी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धनबाद अग्निशमन विभाग के प्रभारी दीपक उरांव की माने तो घर संकरी गली में होने के कारण दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि घर मुख्य गेट पर ताला लगा था, अन्यथा सभी की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि घर मे रूम हीटर लगा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से ही लगा होगा। जानकारी के अनुसार चिंता देवी अपने कमरे में हीटर चलाकर रात करीब 12 बजे सोई थीं, और करीब एक बजे रात्रि को घर में आग लगने की सूचना अन्य लोगों को मिली।
इस हादसे में घर संचालक कुंदन का भांजा गोलू प्रसाद और उसकी नानी चिंतामणी देवी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। वहीं ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे छह लोग भी आग की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा