Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को निरस्त करने के उद्देश्य से विधेयक पेश किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार 17 दिसंबर बुधवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों की ओर से विरोध-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र सरकार एक सुनियोजित साजिश के तहत मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर करने की दिशा में कदम उठा रही है। मनरेगा के तहत मजदूरी के वित्त पोषण की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होने से यह योजना वास्तविक अर्थों में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी बनती थी। लेकिन नए विधेयक के जरिए केन्द्र सरकार इस जिम्मेदारी से पीछे हटते हुए इसका बोझ राज्यों पर डालना चाहती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस कदम का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने विरोध करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के निर्देश पर बुधवार को सभी जिला मुख्यालयों पर महात्मा गांधी के चित्रों के साथ विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे। प्रदर्शन के माध्यम से आमजन को अवगत कराया जाएगा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा नया कानून किस प्रकार करोड़ों मनरेगा लाभार्थियों को प्रभावित करेगा।
चतुर्वेदी ने कहा कि महात्मा गांधी के चित्रों के साथ किया जाने वाला यह विरोध-प्रदर्शन केन्द्र सरकार द्वारा गांधी के नाम और मूल्यों को मिटाने के प्रयासों के विरुद्ध प्रतीकात्मक प्रतिरोध होगा। कांग्रेस पार्टी मनरेगा और ग्रामीण मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश