Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों को गति देने के उद्देश्य से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज मंगलवार काे समय-सीमा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और कई अहम निर्देश जारी किए।
बैठक में समर्थन मूल्य पर हो रही धान खरीद की व्यवस्थाओं पर विशेष फोकस रहा। कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों की स्थिति, धान उठाव, बारदाना उपलब्धता और भंडारण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए स्पष्ट किया कि धान खरीदी शासन की प्राथमिक योजनाओं में शामिल है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बिचौलियों और कोचियों पर विशेष नजर रखी जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों में बने चेकपोस्ट पर सघन जांच के आदेश दिए गए, साथ ही अधिकारियों को नियमित रूप से खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर सतत निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया।
कलेक्टर ने राजस्व मामलों, भू-अर्जन मुआवजा और समय-सीमा से जुड़े प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने लोक सेवा केंद्र, पीजी पोर्टल और जनशिकायतों में प्राप्त आवेदनों का तय समय-सीमा में पारदर्शी तरीके से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमित स्थल निरीक्षण कर गुणवत्ता और प्रगति पर ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
आवास योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की भी हुई समीक्षा
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों में तेजी लाने और जिन आवासों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। पीएम जनमन योजना की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से हो रही जांच और उपचार सेवाओं की जानकारी ली गई। आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
विभिन्न योजनाओं की व्यापक समीक्षा
बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय