बलरामपुर : संचार एवं संकर्म समिति की बैठक 17 दिसंबर को
बलरामपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से संचार एवं संकर्म समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक का आयोजन 17 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे ग्राम
बलरामपुर : संचार एवं संकर्म समिति की बैठक 17 दिसंबर को


बलरामपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से संचार एवं संकर्म समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक का आयोजन 17 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के सभाकक्ष में किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति मुंशी राम करेंगे। इस दौरान जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समय-सीमा की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की जाएगी। साथ ही सभापति की अनुमति से अन्य आवश्यक एवं जनहित से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

बैठक से निर्माण कार्यों में तेजी लाने और लंबित मामलों के समाधान को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। संबंधित अधिकारियों और समिति सदस्यों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय