Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कटिहार, 16 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2025 में इन्टर, फौकानिया एवं मौलवी में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योजना के तहत प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कागजात में अंकपत्र की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, बैंक खाता की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति और स्व-घोषणा पत्र शामिल हैं।
सभी कागजात प्रधानाध्यापक, प्राचार्य, प्रधान मौलवी से अभिप्रमाणित कराने के उपरांत स्वंय अथवा शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, समाहरणालय, कटिहार में दिनांक 24 दिसंबर तक जमा किया जायेगा । विलम्बता की स्थिति में दावा मान्य नहीं होगा। इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्गों के छात्रों को प्रोत्साहित करना और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह