Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 16 दिसंबर (हि.स.) । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जनपद बरेली में चल रहे विशेष अभियान ने पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है।
जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि 25 नवम्बर से 25 दिसंबर, 2025 तक चल रहे इस अभियान में प्रतिदिन लगभग तीन हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
अभियान में ब्लॉक स्तर पर पंचायत सहायक, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य विभागों के सहयोग से पात्र लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया जा रहा है। 10 नवम्बर को 2047, 11 दिसम्बर को 2974 एवं 15 नवम्बर को 2985 कार्ड बनाए गए। इस प्रकार, बरेली पूरे प्रदेश में प्रतिदिन सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने में अग्रणी रहा।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत एसईसीसी S (2011) परिवार, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड वाले परिवार जिनमें छह या उससे अधिक सदस्य हैं, अंत्योदय राशन कार्ड धारक, सीनियर सिटीजन और श्रमिक विभाग के लाभार्थी शामिल हैं।
मुख्य विकास अधिकारी, बरेली के निर्देशानुसार 1188 ग्राम पंचायतों में से 1102 ग्राम पंचायतों में कार्ड बनाने के लिए बायोमैट्रिक मशीन भी खरीदी जा चुकी है। अभियान में तेजी लाई जा रही है ताकि सभी पात्र लाभार्थियों तक आयुष्मान कार्ड समय पर पहुंचे।
जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि इस अभियान का लाभ अवश्य उठाएं और स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत कार्ड बनवाएं।--------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार