अखिल भारतीय अंतर-क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारंभ
प्रयागराज, 16 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ मंगलवार को अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, प्रयागराज में किया गया। यह प्रतियोगिता 16 से 19 दिसम्बर तक सीएटीसी प्रयागराज द्वारा आयोजित की जा रही है।
दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथिगण


प्रयागराज, 16 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ मंगलवार को अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, प्रयागराज में किया गया। यह प्रतियोगिता 16 से 19 दिसम्बर तक सीएटीसी प्रयागराज द्वारा आयोजित की जा रही है।

इस अवसर पर सीएटीसी के कार्यपालक निदेशक-प्रधानाचार्य वेंकटेश्वर एल. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन कर अपने सम्बोधन में अध्यक्ष, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का सीएटीसी को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेज़बानी का अवसर प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में छह क्षेत्रों उत्तरी क्षेत्र, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र तथा मुख्यालय की टीमें भाग ले रही हैं। जो खेल भावना, टीमवर्क एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ले. कर्नल डॉ. फराह दीबा, प्रशासनिक अधिकारी, 6 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, प्रयागराज एवं सर्वेश द्विवेदी, डिप्टी सीएमएम एवं महासचिव, उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ (एनसीआर) उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त समारोह में वी. मुरुगनंदम, जीएम (सीएनएस), सीएटीसी के.वी.एस.एस. हनुमंत राव, जीएम (एटीएम) सीएटीसी राजेश चावला, एयरपोर्ट डायरेक्टर, प्रयागराज, सहित सीएटीसी के अन्य विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी मयूर टंडन ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 19 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र