केंद्रीय खेल मंत्री से मिलीं बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर पर बनी सहमति
पटना, 16 दिसंबर (हि.स.)। बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर खेल एवं युवा मामले के केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया तथा युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उ
बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह केंद्रीय मंत्री खेल एवं युवा मामलो के मंत्री मंडाविया से मुलाकात के दौरान


पटना, 16 दिसंबर (हि.स.)। बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर खेल एवं युवा मामले के केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया तथा युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खेल के क्षेत्र में बिहार की उभरती पहचान, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती उपलब्धियों और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों व सहयोग की जानकारी दी।

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बिहार सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा, जिस पर तलवारबाजी (फेंसिंग) के लिए बिहार में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने अपनी मौखिक सहमति प्रदान की।

इसके साथ ही श्रेयसी सिंह ने मई माह में चीन में आयोजित होने वाले स्पोर्ट्स एक्सपो में भाग लेने का प्रस्ताव केंद्रीय खेल मंत्री के समक्ष रखा। डॉ. मनसुख मंडाविया ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि केंद्र और बिहार सरकार के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम इस स्पोर्ट्स एक्सपो में अवश्य शामिल होगी।

मुलाकात के दौरान युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने विशेष रूप से स्कूल के बच्चों में खेल संस्कृति के विकास, प्रतिभा पहचान, खिलाड़ियों के स्वास्थ्य, फिटनेस और वैज्ञानिक प्रशिक्षण पद्धति पर विस्तृत चर्चा की।

मुलाकात के अंत में खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने डॉ. मनसुख मंडाविया और रक्षा निखिल खडसे को मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित साड़ी, अंगवस्त्र और बोधि वृक्ष का प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी