भाजपा महिला मोर्चा ने दिग्गज महिला नेताओं का किया सम्मान
जम्मू, 16 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा इसके अध्यक्ष एडवोकेट के नेतृत्व में नेहा महाजन ने वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक बुलाई जिन्होंने समर्पण और ईमानदारी के साथ पार्टी की अथक सेवा की है। बैठक में जम्मू-कश्मीर भाजपा मह
भाजपा महिला मोर्चा ने दिग्गज महिला नेताओं का किया सम्मान


जम्मू, 16 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा इसके अध्यक्ष एडवोकेट के नेतृत्व में नेहा महाजन ने वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक बुलाई जिन्होंने समर्पण और ईमानदारी के साथ पार्टी की अथक सेवा की है। बैठक में जम्मू-कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष संतोष शर्मा और नीरू आनंद, महासचिव एरर ने भाग लिया।

अन्य लोगों में उर्वशी गुप्ता और पूनम गुप्ता, सचिव सुमन रैना, पूनम गुप्ता और गीतांजलि महाजन शामिल हैं। नेहा महाजन ने वरिष्ठों को उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अनुभव-आधारित निर्णय, मार्गदर्शन और नेतृत्व ने संगठन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दूसरों को प्रेरित किया है और संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता वीना गुप्ता, कुंती जसरोटिया और कुसुम जी सहित अन्य को सम्मानित किया गया। वीना गुप्ता ने बदलते समय के बीच नैतिक मूल्यों के संरक्षण के महत्व को स्वीकार करते हुए बैठक आयोजित करने के लिए टीम को धन्यवाद दिया।

कुंती जसरोटिया ने टीम के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करने के महत्व पर जोर दिया। बैठक में आगामी पार्टी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई जिसमें 25 दिसंबर को सुशासन दिवस कार्यक्रम भी शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता