Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 16 दिसंबर (हि.स.)। चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर भारतीय वायु सेना का अभ्यास मंगलवार को भी जारी रहा। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान अक्सर उत्तराखंड के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर अभ्यास करता रहता है, इस विमान ने यहां कई बार लेंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया, जिससे यह हवाई पट्टी सेना के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हो गई है।
यह विमान परिवहन, समुद्री निगरानी और आपातकालीन बचाव जैसे कई कार्यों में सक्षम है और इसका उपयोग छोटे-छोटे रनवे पर भी किया जा सकता है। मंगलवार को विमान ने करीब पांच से छह बार हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास किया। बता दें कि चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है ये वजह रही कि भारतीय वायुसेना ने यहां पर ऑपरेशन गगन से लेकर के दर्जनों अभ्यास कर चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल