मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने लामडिंग में महिला उद्यमिता अभियान का किया शुभारंभ
-27,310 महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा होजाई (असम), 16 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को लामडिंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) के तहत वित
Assam CM Dr Himanta Biswa Sarma Launching ₹10,000 Aid for 27,310 SHG Members Under MMUA in Lumding.


-27,310 महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा

होजाई (असम), 16 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को लामडिंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) के तहत वित्तीय सहायता वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के तहत कुल 27,310 महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) सदस्यों को 10,000 रुपये की दर से चेक प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि इस पहल से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक प्रारंभिक पूंजी मिलेगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी।उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों के सपनों को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है।

डॉ. सरमा ने बताया कि लामडिंग विधानसभा क्षेत्र की कई महिलाएं अब ‘लखपति बाइदेव’ के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को केंद्र में रखकर सरकार आत्मनिर्भर असम के निर्माण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उदारबंद के बाद एमएमयूए अभियान का कारवां लामडिंग पहुंचा है, जिससे 27 हजार से अधिक महिलाओं को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से राज्य की लगभग 40 लाख महिला उद्यमियों को सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर किया जा रहा है और सरकार की यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी।----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश