सात लाख रुपए के साथ एक गिरफ्तार
गुवाहाटी, 16 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने सात लाख रुपये की छिनताई मामले में शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार किया है। मंगलवार को दिसपुर पुलिस की एक टीम ने सात लाख रुपए की स्प्रे-स्नैचिंग के एक मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। श
बरामद की गई नगद रुपए


सात लाख रुपए समेत एक गिरफ्तार


गुवाहाटी, 16 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने सात लाख रुपये की छिनताई मामले में शिकायतकर्ता को ही गिरफ्तार किया है। मंगलवार को दिसपुर पुलिस की एक टीम ने सात लाख रुपए की स्प्रे-स्नैचिंग के एक मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

शिकायतकर्ता कहिलिपारा के ध्रुब कलिता ने दावा किया था कि बदमाशों ने उन पर स्प्रे डालकर कैश छीन लिया। जांच में पता चला कि यह खुद किया गया नाटक था और पूरी रकम उसके किराए के घर बरामद की गई । कैश ज़ब्त कर लिया गया। घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कानूनी कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी