Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। मालदा डिवीज़न की रेलवे सुरक्षा बल ने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे परिसर में चौकसी के दौरान एक व्यक्ति को अवैध देसी हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
विशेष जानकारी के आधार पर आरपीएफ पोस्ट जमालपुर के आरपीएफ कर्मियों ने मार्शलिंग यार्ड इलाके में निगरानी रखी हुई थी। निगरानी के दौरान, एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता हुआ दिखा और आरपीएफ कर्मियों को देखकर भागने की कोशिश की। आरपीएफ टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया।
जांच के दौरान, उसके पास से एक चांदी के रंग की देसी पिस्तौल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद सामान को कानूनी प्रक्रिया के तहत ज़ब्त कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 19 साल के लड़के के रूप में हुई है, जो बिहार के मुंगेर ज़िले का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान, उसने अवैध हथियार से लोगों को धमकाकर छीन-झपट की गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल की। इसके बाद, पकड़े गए व्यक्ति और ज़ब्त सामान को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कानून के अनुसार जीआरपी जमालपुर को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर