Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारत के विधि पेशे में न्याय की अंतिम सीढ़ी तक पहुँच सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ 26 से 28 दिसंबर तक बालोतरा में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इसमें देश‑भर से चार हजार अधिवक्ताओं के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। अधिवेशन के पोस्टर विमोचन करते हुए संगठन महामंत्री उत्तर क्षेत्र श्रीहरि बोरिकर ने कहा कि परिषद का मूल लक्ष्य यह है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी समय पर और सुलभ न्याय मिले। श्री बोरिकर ने अधिवक्ताओं से आह्वान किया कि वे केवल वाद जीतने तक सीमित न रहकर न्याय प्रणाली में विश्वास बढ़ाने की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता और परिषद दोनों की जिम्मेदारी है कि वे पीड़ित, उपेक्षित और गरीब वर्ग तक न्याय पहुंचाने में सेतु की भूमिका निभाएं।
जयपुर प्रांत महामंत्री अभिषेक सिंह ने बताया कि विभिन्न सत्रों में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेश में न्यायिक सुधार, लंबित मुकदमों की संख्या घटाने, तकनीकी साधनों के उपयोग और युवा अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण जैसे विषयों पर चर्चा होगी। अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के माध्यम से सरकार से न्यायालयों में रिक्त पद शीघ्र भरने, अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु योजनाओं को प्रभावी बनाने और न्यायिक संरचना को सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर चर्चा की जायेगी। सर्वोच्च न्यायालय सहित विभिन्न उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व पूर्व न्यायाधीश और विधि व कानून मंत्री भारत सरकार सहित विधि क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे।
जोधपुर प्रांत महामंत्री श्याम पालीवाल ने बताया कि ऐसे राष्ट्रीय अधिवेशन अधिवक्ताओं को एक साझा मंच प्रदान कर न्याय व्यवस्था की चुनौतियों पर विचार करने और समाधान खोजने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका रखते है। राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन जोधपुर में हो रहा है लेकिन राजस्थान प्रांत का कार्यक्रम होने के कारण जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़ तीनों ही प्रांत के कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने के लिए बालोतरा में उपस्थित रहेंगे। पोस्टर विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता श्याम सुंदर लदरेचा, राजेश पंवार, देवेंद्र खत्री, जयपाल सलूजा, देवकीनंदन व्यास, पी एस चुंडावत, गिरीश जोशी, कांतिलाल ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।। इस कार्यक्रम का संचालन सुधांशु टांक ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर