Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार सुबह ट्राली में ईंट लादकर ट्रैक्टर चालक बांदा जा रहा था। रास्ते में कोहरे के चलते अचानक सामने आई नील गाय से टकराकर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गाँव स्थित भोले बाबा मंदिर के पास के सिधांव गांव निवासी राम पाल उर्फ गोलू(24) पुत्र राम गोपाल ट्रैक्टर चालक था। वह ट्रैक्टर पर ईंट लादकर जा रहा था, तभी कोहरे के चलते अचानक सामने आई नील गाय से टकराकर ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर रामपाल की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। वही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर पर ईंट लादकर चालक बांदा जनपद जा रहा था। जब वह दतौली गाँव के पास भोले बाबा मंदिर के समीप पहुंचा तभी कोहरे के चलते नील गाय से ट्रैक्टर टकराकर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार