पश्चिम कार्बी आंगलोंग में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौके पर मौत
कार्बी आंगलोंग (असम), 15 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी इलाके में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क से फि
पश्चिम कार्बी आंगलोंग में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौके पर मौत


कार्बी आंगलोंग (असम), 15 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी इलाके में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और पास के एक नाले में जा गिरी। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि दोनों सवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान अंतिम सूचना मिलने तक नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश