Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पुरुलिया, 15 दिसंबर (हि. स.)। पुरुलिया शहर के व्यस्त बस स्टैंड इलाके में रविवार देर रात भीषण आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफ़रा-तफ़री मच गई।
सूत्रों के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे बस स्टैंड के पास स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते आसपास की कई दुकानों में फैल गई। आग की लपटों में कई दुकानें घिर गईं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
आग लगने के बाद आसमान में काले धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और दुकानदार मौके पर पहुंचे। कुछ लोग आग बुझाने में मदद करते नजर आए, तो कई दुकानदार अपनी दुकानों से सामान बचाने की कोशिश करते रहे।
सूचना मिलने पर पुरुलिया अग्निशमन विभाग की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, पुरुलिया सदर थाना की बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी इलाके में तैनात किया गया ताकि स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस स्टैंड इलाके में लंबे समय से कई दुकानें अनौपचारिक तरीके से संचालित हो रही थीं, जिससे आग तेजी से फैलने की स्थिति बनी। आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि आग किसी पैकेट हाउस या नजदीकी दुकान से लगी हो सकती है।
घटना से प्रभावित दुकानदारों ने गहरी चिंता जताते हुए कहा कि वे वर्षों से यहां व्यापार कर रहे थे और इस आग ने सब कुछ बर्बाद कर दिया, जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
पुरुलिया शहर के महत्वपूर्ण हिस्से में हुई इस आग की घटना ने एक बार फिर नगर प्रशासन की योजना, अग्नि सुरक्षा इंतजाम और आपदा प्रबंधन व्यवस्था की गंभीर समीक्षा की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता