मध्‍य प्रदेश में ठंड के साथ छाने लगा घना कोहरा, 14 जिलों में अलर्ट, ग्वालियर-चंबल सबसे ज्यादा प्रभावित
- 17 दिसंबर से बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड भोपाल, 15 दिसम्‍बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में सर्दी के तेवर और सख्त होते जा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच अब प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है। मौसम विभाग ने आज यानि सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर,
मौसम (फाइल फोटो)


- 17 दिसंबर से बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड

भोपाल, 15 दिसम्‍बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में सर्दी के तेवर और सख्त होते जा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच अब प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है। मौसम विभाग ने आज यानि सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और रीवा संभाग के 14 जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर ग्वालियर-चंबल अंचल में दृश्यता कम रहने की आशंका जताई गई है। इससे पहले बीते रविवार को भी प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरे का असर देखा गया। इस बीच, प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी एक बार फिर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में सोमवार को घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 17 दिसंबर की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसका असर अगले दो-तीन दिनों में मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलेगा, जिससे ठंड की तीव्रता एक बार फिर बढ़ सकती है।

पचमढ़ी सबसे सर्द, बड़े शहरों में भी लुढ़का पारा

शनिवार और रविवार की रात प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। पांच बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 6.4 डिग्री तक पहुंच गया। राजधानी भोपाल में 7 डिग्री, जबलपुर में 9.4 डिग्री तथा ग्वालियर और उज्जैन में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य इलाकों में भी ठंड का असर साफ दिखा। राजगढ़-कल्याणपुर में तापमान 5.6 डिग्री, शाजापुर में 6.1 डिग्री, मंदसौर में 6.7 डिग्री और रीवा-उमरिया में 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

जेट स्ट्रीम का असर

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय जेट स्ट्रीम का प्रभाव मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। यह जेट स्ट्रीम जमीन से करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 176 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है, जिसके कारण मध्‍य प्रदेश में ठंड और कोहरे की स्थिति बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत