Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

इटानगर, 14 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर को होने वाले नगर निगम और पंचायत चुनावों के लिए चुनाव प्रचार रविवार को समाप्त हो गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त रिंचिन ताशी ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। इटानगर नगर निगम (आईएमसी) और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) सहित राज्य के पंचायत और नगर निकायों के लिए मतदान सोमवार को होगा।
अब तक राज्य में नगर निगम और ग्रामीण चुनावों में कुल 63 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 58 जिला परिषद सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है, जबकि राष्ट्रीय पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का एक उम्मीदवार भी निर्विरोध निर्वाचित हुआ है। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए भाजपा के 5,037 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। आईएमसी में भी भाजपा के चार उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
चुनाव मैदान में कुल 440 उम्मीदवार 186 जिला परिषद सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, 16 आईएमसी वार्डों के लिए 39 उम्मीदवार और 8 पीएमसी वार्डों के लिए 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
राज्य में कुल 8,31,648 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 7,59,210 मतदाता ग्रामीण चुनावों और 72,438 मतदाता नगर निगम चुनावों के लिए पंजीकृत हैं। पंचायत चुनावों के लिए 2,171 मतदान केंद्र, आईएमसी के लिए 67 और पीएमसी के लिए 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
नगरपालिका चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया जाएगा, जबकि पंचायत चुनाव मतपेटियों के माध्यम से कराए जाएंगे। मतगणना 20 दिसंबर को होगी।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी