Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 14 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को विधानसभा में कहा कि किसानों के हितों के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार किसानों का कर्ज भी माफ करेगी, इसके लिए थोड़ा वक्त लगेगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस आज नागपुर में विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान विधानसभा में अंतिम सप्ताह प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार कुछ आर्थिक संकट से गुजर रही है, इसलिए किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा नहीं की जा रही है। लेकिन राज्य सरकार की मंशा किसानों को लोन माफ करने का है। उन्होंने कहा कि किसानों को लोन माफी का फायदा मिलना चाहिए, बैंकों को नहीं। हमने 2017 में लोन माफ किया था। हमने 2020 में भी किया। भले ही हमने लोन माफ किया, हमारे किसान आज भी लोन माफी मांग रहे हैं। इसका मतलब है कि हमारी प्लानिंग में कहीं न कहीं कोई दिक्कत है। यह हमारे लोन वेवर और किसानों की स्थिति में भी है। इसलिए इसका तुरंत कोई समाधान नहीं होगा, लेकिन कमेटी इस पर काम कर रही है ।
मुख्यमंत्री ने इस समय सरकार भारी बारिश से प्रभावित किसानों को मदद कर रही है। इसके तहत किसानों के सीधे अकाउंट में 15 हजार 7 करोड़ रुपये की सीधी मदद दी गई है। फसल का पैसा 92 लाख किसानों के अकाउंट में गया है। इसके साथ 27,000 कुओं की मरम्मत के लिए 80 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। सरकार ने किसानों के लिए 32 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। 32 हजार करोड़ रुपये के पैकेज में दस हजार करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए थे। हम नरेगा से 2,000 करोड़ रुपये देने वाले थे और बाकी सीधी मदद थी। हमने इस पैकेज में तीन हेक्टेयर की लिमिट रखी थी। हमने रबी सीजन के लिए हर हेक्टेयर पर 10,000 रुपये अतिरिक्त देने का फैसला किया था। हम पशुपालकों को पशुओं के नुकसान के लिए सारा पैसा दे दिया है। नरेगा के तहत काम चल रहा है। हमने पब्लिक यूटिलिटीज, बिजली के काम, सडक़, बिल्डिंग, छोटे और मीडियम तालाब और मरम्मत के पूरे कंस्ट्रक्शन से जुड़े कामों के लिए भी पैसे दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव