Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 14 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधान परिषद में रविवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ज्वॉइंट ऑपरेशन जारी है। इसके तहत ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के रहने की संभावित जगह पर गूगल मैपिंग और अतिक्रमण को रोकने की कार्रवाई की जा रही है।
योगेश कदम रविवार को नागपुर में चल रहे विधान मंडल के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान विधान परिषद में सदस्य प्रसाद लाड की ओर से उपस्थित सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 2012 में बने कंदलवन डिवीजन (बांग्लादेशी घुसपैठियों के रहने की संभावित जगह) में मुंबई, ठाणे और पालघर जिले शामिल हैं और अभी इस डिवीजन में 184 कर्मचारी काम कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक अतिक्रमण के मुद्दे पर गृह विभाग और संबंधित विभाग ने कोई ज्वॉइंट एक्शन नहीं लिया है।
राज्य मंत्री कदम ने कहा कि अतिक्रमण और उस अतिक्रमण की वजह से बनी बस्तियों को गैर-कानूनी तरीके से भारत आए लोगों को बेचने के गंभीर मामले सामने आए हैं। इसके लिए पूरे कंदलवन डिवीजऩ की गूगल मैपिंग करने का फ़ैसला किया गया है, और अगले छह से आठ महीनों में 2012 से पहले से चल रहे कब्ज़ों की सही जानकारी इकट्ठा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 15 और 16 दिसंबर को कंदलवन वडाला इलाके में होम डिपार्टमेंट का ज्वॉइंट ऑपरेशन प्लान किया गया है। उन्होंने यह भी साफ़ किया कि संदिग्ध बस्तियों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा और अगर बांग्लादेशी नागरिक गैर-कानूनी तरीके से रहते हुए पाए गए, तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव