Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 14 दिसंबर (हि.स.)। क्लस्टर यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू के वाइस चांसलर प्रो. के. एस. चंद्रशेखर ने यूनिवर्सिटी की योगा (पुरुष) टीम को वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज़, चेन्नई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर आयोजित फ्लैग-ऑफ सेरेमनी में प्रो. डी. एस. मनहास, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ. विनोद बख्शी, डायरेक्टर स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन सहित अन्य खेल अधिकारी उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए वाइस चांसलर प्रो. चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलने पर टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक क्षमता को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक अनुशासन, एकाग्रता और चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने टीम को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि खिलाड़ी खेल भावना और संस्थान के मूल्यों को बनाए रखेंगे।
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. डी. एस. मनहास ने खेल विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम वर्क के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, डायरेक्टर स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन डॉ. विनोद बख्शी ने नियमित अभ्यास, समर्पण और खेल भावना के महत्व पर जोर दिया। योगा (पुरुष) टीम में हिमांशु वर्मा, देव मेहरा, अमित सिंह, दानिश कुमार और तरुण शर्मा शामिल हैं, जिन्हें कोच मुकेश शर्मा मार्गदर्शन दे रहे हैं। समारोह का समापन यूनिवर्सिटी अधिकारियों की शुभकामनाओं के साथ हुआ, जिन्होंने टीम से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा