Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फर्रुखाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले प्रेमी के साथ मिलकर पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जुर्म में पुलिस ने महिला और उसकी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया ।
कोतवाल मदन मोहन चतुर्वेदी ने रविवार को बताया की तीन दिन पहले ग्राम घसिया चिरौली में शिवमंगल की पत्नी संजना का अनुज गौतम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति उनके बीच का रोड़ा बना हुआ था। दोनों ने योजना के तहत तीन दिन पहले शिवमंगल को आत्महत्या के लिए उकसाया तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना के बाद शिवमंगल के पिता सतीश चंद्र जाटव ने बहू संजना और उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी।
कोतवाल कायमगंज ने बताया कि शिव मंगल की मौत के मामले में पत्नी संजना और उसके प्रेमी अनुज गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच अवैध संबंध होने की पुष्टि फोन से हुई है।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar