Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सीतापुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिले में थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में शनिवार देर शाम बाइक सवार लुटेरों ने महिला के कान से झाले नोच लिए और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी श्यामू कनौजिया ने रविवार को बताया कि पीड़ित महिला की पहचान लखीमपुर के मझिगवां निवासी कौशल की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई हैं। महिला शनिवार देरशाम को अपने पति और बच्चों के साथ बाइक से लखीमपुर खीरी जा रही थी। बंजरिया भट्टे के पास पीछे से एक बाइक पर सवार बदमाश ने तेजी से झपट्टा मारकर महिला के कान से झाले नोचकर फरार हो गया। इस घटना के दौरान महिला सड़क पर गिरते-गिरते बची है। कान फटने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि काजी कमालपुर चौकी प्रभारी ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई। पुलिस पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। ------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma