ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चुरा रहे चाेर, किसानाें की आहट से उल्टे पांव भागे
हाथरस, 14 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के सहपऊ में चोरों ने एक बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास किया। यह घटना तब टल गई जब नलकूप पर सोए किसान जाग गए और पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंच गई। चोर बिना बिजली का तेल और कॉपर के तार
ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर चुराने का प्रयास


हाथरस, 14 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस के सहपऊ में चोरों ने एक बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास किया। यह घटना तब टल गई जब नलकूप पर सोए किसान जाग गए और पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंच गई। चोर बिना बिजली का तेल और कॉपर के तार निकाले ही वहां से भाग गए।

चोरों ने रस्सी के सहारे ट्रांसफार्मर को बिजली के खंभों से उतारने की कोशिश की, जिससे आवाज हुई और किसान जाग गए। इस दौरान ट्रांसफार्मर से तेल फैल गया और 11000 वोल्टेज की लाइन की कुटिया भी टूट गई। किसानों का कहना है कि नलकूपों के लिए रात में बिजली न आना चोरों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कोहरे के मौसम में उनकी गतिविधियां और बढ़ने की आशंका है। यदि रात में एक फेस भी बिजली आती, तो चोर ट्रांसफार्मर चुराने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। इस घटना के कारण आलू के खेतों में पानी देने वाले किसानों को अब एक-दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा । विद्युत विभाग के अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत और तेल भरने का काम शीघ्र ही पूरा कर किसानों के लिए बिजली आपूर्ति जल्द चालू की जाएगी। इधर, कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी का कहना है कि रात के समय क्षेत्र में पुलिस की गश्त और बढ़ा दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना