स्वर्ग धाम सेवा दल अंतिम संस्कार को आये लोगों के परिजनों काे देगा निशुल्क प्रमाण पत्र
फर्रुखाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित स्वर्गधाम पर स्वर्ग धाम सेवा दल की एक आवश्यक बैठक हुई । बैठक में स्वर्गधाम पर फैली अव्यवस्थाओं को खत्म करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वक्ताओं ने कहा
बैठक में मौजूद सेवा दल के पदाधिकारी


फर्रुखाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित स्वर्गधाम पर स्वर्ग धाम सेवा दल की एक आवश्यक बैठक हुई । बैठक में स्वर्गधाम पर फैली अव्यवस्थाओं को खत्म करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्ग धाम पर अवैध वसूली करने वाले गैंग को खत्म होने के बाद भी उस गैंग से जुड़े लाेगाें ने अवैध रूप से अपना एक कार्यालय खोल लिया है।

मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को अपने करिंदों के द्वारा बरगलाकर फिर से प्रमाण पत्र जारी करने नाम पर रुपए की वसूली प्रारंभ कर दी । लगातार शिकायत मिलने पर कई बार पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। कोई कार्रवाई न होने पर स्वर्गधाम सेवादल ने तय किया कि अब अंतिम संस्कार करने वालों के परिजनों को घाट पर ही दाह संस्कार निशुल्क प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

बैठक में फर्रुखाबाद विकास मंच जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे, सत्यपाल सिंह ,

रामदास गुप्ता, अनिल द्विवेदी, श्यामेंद्र दुबे, अनंतराम, कन्हैया दास, सौरभ पांडे,पंकज राठौर ,विनय दीक्षित, सुनील शुक्ला, नीरज दुबे, कुलदीप दीक्षित, अजय मिश्रा, प्रेमचंद वर्मा, राजीव वर्मा, शांतनु शाक्य, लवी सक्सेना, कुलदीप कठेरिया, पवन बाल्मिक, आदित्य वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar