Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दुबई, 14 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय अंडर-19 टीम ने रविवार को अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान की अंडर 19 टीम को 90 रनों से हरा दिया। भारत की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। टीम ग्रुप 'ए' में दो मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है।
दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने आरोन जॉर्ज के 85 रन और कनिष्क चौहान के 46 रनों की पारी की बदौलत 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए हुजैफा एहसान ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट लिए। बारिश की वजह से यह मैच 49-49 ओवर का खेला गया।
जवाब में 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से दबाव में रखा। भारतीय तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने पाकिस्तान को शुरुआत में ही तीन झटके दिए। उन्होंने समीर मिनहास (09), अली हसन बलोच (0) और अहमद हुसैन (04) को आउट किया। इसके बाद कनिष्क चौहान ने उस्मान खान को पवेलियन भेजा। उस्मान 16 रन बना सके।
पाकिस्तान का 77 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा। कप्तान फरहान यूसुफ 23 रन बनाकर आउट हए। इसके बाद हम्जा जहूर चार रन और अब्दुल सुभान छह रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए अर्धशतक बनाकर खेल रहे हुजैफा एहसान 39वें ओवर में आउट हुए। एहसान ने 70 रन बनाए। पाकिस्तान का नौवां विकेट मोहम्मद सैयाम के रूप में गिरा। सैयाम ने दो रन बनाए। पाकिस्तान का आखिरी विकेट अली रजा का गिरा। रजा ने 6 रन बनाए।
भारतीय टीम की ओर से दीपेश देवेन्द्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि किशन कुमार सिंह ने दो विकेट, वैभव सूर्यवंशी और खिलन पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले भारतीय टीम की पारी 46.1 ओवर में 240 रन पर सिमट गई थी। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आयुष म्हात्रे ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और टीम के स्कोर को 78 रन तक ले गए। वह 25 गेंद पर 04 चौके और 03 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेलकर आउट हुए। विहान मल्होत्रा 12 रन और वेदांत त्रिवेदी सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एरॉन जॉर्ज ने विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 50 रन से ज्यादा की साझेदारी की। कुंडू 22 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर से जॉर्ज ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 88 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद खिलन पटेल छह रन बनाकर आउट हुए। कनिष्क चौहान ने दो चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। हेनिल पटेल 12 रन और दीपेश देवेंद्रन एक रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद सैयाम और अब्दुल शुभान ने तीन-तीन विकेट लिए। निकब शफीक को दो विकेट मिले। अहमद हुसैन और अली रजा ने एक-एक विकेट लिया।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह