खाद की बोरियों में छुपाकर लाई जा रही 87 पेटी विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
नवादा,14 दिसंबर (हि.स.)।गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की उत्पाद टीम ने रविवार को नवादा जिले के अकबरपुर थाने के फतेहपुर–अकबरपुर ओवरब्रिज के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई न
बरामद शराब के साथ अधिकारी


नवादा,14 दिसंबर (हि.स.)।गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की उत्पाद टीम ने रविवार को नवादा जिले के अकबरपुर थाने के फतेहपुर–अकबरपुर ओवरब्रिज के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई नागो लाकड़ा एवं श्री न्यूटन, दोनों अवर निरीक्षक मद्य निषेध के संयुक्त नेतृत्व में की गई। टीम ने खाद की बोरियों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही कुल 87 पेटी विदेशी शराब को जब्त किया है।

मद्य निषेध टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब लदी एक पिकअप, जिसका निबंधन संख्या BR04 GL 7939 है, थाली होते हुए बिहार की ओर आने वाली है। सूचना मिलते ही दोनों पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने रणनीति बनाकर फतेहपुर–अकबरपुर ओवरब्रिज के समीप घेराबंदी की और संदिग्ध पिकअप को रोक लिया।

वाहन की तलाशी के दौरान खाद की बोरियों के नीचे बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी। जांच में रॉयल स्टैग डीलक्स प्रीमियम व्हिस्की 375 एमएल के 41 कार्टन (369 लीटर), 750 एमएल के 11 कार्टन (99 लीटर) तथा 180 एमएल की 31 पेटी (267.840 लीटर) मिली। इसके अलावा ब्लेंडर्स प्राइड सिलेक्ट प्रीमियम व्हिस्की 750 एमएल का एक कार्टन (9 लीटर), आईकॉनिक व्हिस्की 375 एमएल का एक कार्टन (9 लीटर), मैकडोवेल नंबर-1 व्हिस्की 375 एमएल का एक कार्टन (9 लीटर) और इंपिरियल ब्लू 375 एमएल का एक कार्टन (9 लीटर) बरामद किया गया। कुल बरामद मात्रा 771.840 लीटर तथा बोतलों की संख्या 2688 पाई गई।

पिकअप चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना नाम पवन कुमार, पिता जमडोरी दास, ग्राम जामसौती, थाना चरकुमा, जिला हजारीबाग बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शराब कोडरमा से लाकर बिहार शरीफ पहुंचाई जानी थी। मामले में आगे पूछताछ जारी है और इसके आधार पर वास्तविक स्वामी, आपूर्तिकर्ता व प्राप्तकर्ता के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में मद्य निषेध सिपाही मोहम्मद इरफान अहमद की सक्रिय भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन