Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दुमका, 14 दिसंबर (हि.स.)। जिला में चोरी की बढ़ती घटना से लोगों की नींद उड़ा दी हुई है। दुमका शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चोरों का आंतक मचा हुआ है। अक्सर चोरी की घटना घट रही है। शनिवार की रात डंगालपाड़ा स्थित भाजपा कार्यालय के ताला तोड़कर करीब 25 हजार रुपये की सम्पति की चोरी की घटना सामने आयी है।
वहीं पूरे कार्यालय की वायरिंग को तोड़कर बर्बाद कर दिया गया है। चोरों ने तीन पंखा भी उतार लिया था, पर छोड़कर भाग गए। रविवार को सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सुबह कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह कार्यालय पहुंचे तो ताला टूटा देखकर अवाक रह गए। अंदर जाकर देखा तो कार्यालय के सभी तीन ताले टूट हुए थे। चोर टेबुल, कुर्सी, सात बल्ब चोरी कर ले गए। चोरों ने बिजली वायरिंग के अलावे सारे बोर्ड को तोड़कर बर्बाद कर दिया।
दिनेश ने बताया कि चोरी की इस घटना को शनिवार की रात अंजाम दिया गया है। चोर कार्यालय की पिछली दीवार चढ़कर छत पर आए और छत के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरी की सूचना मिलने पर भाजपा नेता निवास मंडल मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद नगर थाना को सूचित किया।
भाजपा कार्यालय में चोरी को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जगन्नाथ धान मौके पर पहुंच जांच किया। कहा कि चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। कार्यालय में सीसीटीवी नहीं है, इसलिए दूसरों के यहां लगे सीसीटीवी को खंगाल कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार