जम्मू के साथ अन्याय बंद करो: खेलों में क्षेत्रीय भेदभाव और नेपोटिज़्म पर सवाल
जम्मू,, 14 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में खेलों के चयन को लेकर क्षेत्रीय भेदभाव और नेपोटिज़्म के आरोप सामने आए हैं। वक्ता अश्वनी हांडा ने आरोप लगाया कि क्रिकेट और फुटबॉल में चयन प्रक्रिया राजनीतिक पक्षपात से प्रभावित है जिससे जम्मू के प्रतिभाशाल
जम्मू के साथ अन्याय बंद करो: खेलों में क्षेत्रीय भेदभाव और नेपोटिज़्म पर सवाल


जम्मू,, 14 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर में खेलों के चयन को लेकर क्षेत्रीय भेदभाव और नेपोटिज़्म के आरोप सामने आए हैं। वक्ता अश्वनी हांडा ने आरोप लगाया कि क्रिकेट और फुटबॉल में चयन प्रक्रिया राजनीतिक पक्षपात से प्रभावित है जिससे जम्मू के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संतोष ट्रॉफी के लिए जम्मू के योग्य फुटबॉलरों को जानबूझकर बाहर रखा गया जबकि एकतरफा प्राथमिकता देकर युवाओं का भविष्य प्रभावित किया जा रहा है।

उन्होंने मांग की कि संतोष ट्रॉफी चयन प्रक्रिया की तत्काल जांच हो, पारदर्शी ट्रायल्स कराए जाएं और जम्मू-कश्मीर दोनों क्षेत्रों से समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कनेक्शन-आधारित चयन पर रोक और जम्मू में फुटबॉल इंफ्रास्ट्रक्चर व कैंप बढ़ाने की मांग की गई। अश्वनी हांडा ने चेतावनी दी कि यदि भेदभाव बंद नहीं हुआ तो जम्मू का युवा आंदोलन के लिए मजबूर होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता