Enter your Email Address to subscribe to our newsletters









-उत्तर प्रदेश में यह प्रस्तुति 17 से 30 दिसम्बर तक होेगी
लखनऊ, 14 दिसम्बर (हि.स.)। देश के कई राज्याें में शानदार और सफल प्रस्तुति के बाद अब संघ गंगा के तीन भागीरथ नाटक का मंचन उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है। यह प्रस्तुति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम तीन सरसंघचालकों के जीवन पर तथा उनकी कार्यकुशलता एवं नेतृत्व पर आधारित है। नागपुर और पुणे की संस्था तारा रानी फाउंडेशन तथा राधिका क्रिएशंस की प्रस्तुति - संघ गंगा के तीन भागीरथ महाराष्ट्र में लगभग 25 प्रस्तुति तथा गुजरात, राजस्थान में 30 प्रस्तुति के बाद अब यह नाटक उत्तर प्रदेश 13 जगहों में प्रस्तुत होने जा रहा है ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विदर्भ प्रांत के सहसंघचालक श्रीधर गाडगेजी इस नाटक के लेखक हैं और उन्हाेंने ही निर्देशन किया है । रंगमंच के अनुभवी दिग्दर्शक संजय पेंडसे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ज्येष्ठ प्रचारक रवी भुसारी का इस नाटक को मार्गदर्शन है। प्रस्तुति एवं निर्मिती है सारिका पेंडसे और इसके निर्मित सहायक ज्ञानबंधु शुक्ला, रवि कापसे, नचिकेत म्हैसाळकर हैं। इस नाटक मंचन हिन्दी भाषा में है तथा 2 घंटों की इस प्रस्तुति का संगीत डॉ भाग्यश्री चिटनिस ने किया है।
मंच सज्जा और प्रकाश योजना है सतीश पेंडसे की। इसके प्रमुख कलाकार की भूमिका में मनीष उईके, अनिल पालकर,शान्तनु मंगरुड़कर तथा मीनल मुंडले हैं। यह प्रस्तुति उत्तर प्रदेश में देवरिया, गोरखपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, बांदा, कानपुर, औरैया, अलीगढ़ रुड़की, मेरठ, लखनऊ तथा आयोध्या में हाेगी। उत्तर प्रदेश के प्रस्तुति के लिए रविशंकर खरे के नेतृत्व में संस्कार भारती के अधिकारी एवं कार्यकर्ता आयोजन में परिश्रम से लगे हैं। यह प्रस्तुति 17 से 30 दिसम्बर तक होने वाली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह