पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया
अवंतीपोरा, 14 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा क्षेत्र के पदगमपोरा इलाके में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा की टीम ने था
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया


अवंतीपोरा, 14 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा क्षेत्र के पदगमपोरा इलाके में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को की गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा की टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में और सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अवंतीपोरा की निगरानी में मौके पर छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा। सभी आरोपी अवैध खनन में संलिप्त पाए गए।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुजफ्फर अहमद डार, शाहिद अहमद हुरा, गुलजार अहमद डार, नवाज अहमद डार, मोहम्मद अब्दुल्ला डार, शाकिर अहमद डार, गौहर अहमद डार, मंजूर अहमद डार और जान मोहम्मद डार के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में थाना अवंतीपोरा में एफआईआर नंबर 272/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

अधिकारियों के अनुसार यह मामला इस साल अवंतीपोरा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ दर्ज किया गया 50वां केस है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA