बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन
Joint Operation Against Bangladeshi Infiltrators
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन


गृह राज्यमंत्री योगेश कदम की घोषणा

मुंबई, 14 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार ने वडाला क्षेत्र में अतिक्रमण, उसके पीछे की चेन और बांग्लादेशी घुसपैठियों के रहने की जगह को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का फैसला किया हैं। गूगल मैपिंग और होम डिपार्टमेंट की जॉइंट कार्रवाई से अतिक्रमण को रोका जाएगा। यह घोषणा रविवार को नागपुर विधान परिषद में गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने की।

भाजपा सदस्य प्रसाद लाड ने इस बारे में सवाल उठाया था। इसके जवाब में गृह राज्यमंत्री कदम ने कहा कि साल 2012 में स्थापित मौंग्रोव विभाग में मुंबई, ठाणे और पालघर जिले आते हैं। इस विभाग में 184 जवान काम कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक अतिक्रमण के मुद्दे पर गृह विभाग और संबंधित विभागों ने कोई संयुक्त कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण कर बनाई गई बस्तियों को गैर-कानूनी तरीके से भारत आए लोगों को बेचने के गंभीर मामले सामने आए हैं। इसके लिए पूरे मैग्रोव क्षेत्र की गूगल मैपिंग करने का फैसला किया गया है। अगले छह से आठ महीनों में साल 2012 से पहले से चल रहे अतिक्रमणों की सही जानकारी इकट्ठा की जाएगी।

15 और 16 दिसंबर को मैंग्रोव वडाला इलाके में गृह विभाग का एक जॉइंट ऑपरेशन प्लान किया गया है। संदिग्ध बस्तियों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा। यदि बांग्लादेशी नागरिक गैर-कानूनी तरीके से रहते हुए पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। गृह राज्यमंत्री कदम ने कहा कि मुंबई, ठाणे और पालघर के पूरे मैंग्रोव वडाला क्षेत्र में जहां जरूरत होगी, ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। साल 2012 के बाद नए अतिक्रमण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार