असम के श्रमिकों की अरुणाचल दुर्घटना में हुई मौत मामले में दो ठेकेदार गिरफ्तार
तिनसुकिया (असम), 14 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के हायुलियांग क्षेत्र में 13 दिसंबर काे हुए भीषण सड़क हादसे में 21 श्रमिकों की मौत के मामले में पुलिस ने दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार ठेकेदारों
असम के श्रमिकों की अरुणाचल दुर्घटना में हुई मौत मामले में दो ठेकेदार गिरफ्तार


तिनसुकिया (असम), 14 दिसंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के हायुलियांग क्षेत्र में 13 दिसंबर काे हुए भीषण सड़क हादसे में 21 श्रमिकों की मौत के मामले में पुलिस ने दो ठेकेदारों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार ठेकेदारों की पहचान सिराजुल अहमद और चैरुद्दीन अली के रूप में हुई है, जो श्रमिकों को काम के लिए अरुणाचल ले जा रहे थे।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए 11 श्रमिकों के शव रविवार को तिनसुकिया लाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। अभी भी चार श्रमिक लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत और बचाव अभियान की निगरानी राज्य के मंत्री बिमल बोरा और मंत्री रूपेश गोवाला कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश