अंडों की सुरक्षा को लेकर घबराने की जरूरत नहीं: डीएफए आयुक्त
जम्मू,, 14 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर ड्रग एंड फूड एडमिनिस्ट्रेशन की आयुक्त स्मिता सेठी ने अंडों में मिलावट की खबरों को लेकर आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल जांच जारी है और अब तक कश्मीर घाटी में ‘एगोज़’
अंडों की सुरक्षा को लेकर घबराने की जरूरत नहीं: डीएफए आयुक्त


जम्मू,, 14 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर ड्रग एंड फूड एडमिनिस्ट्रेशन की आयुक्त स्मिता सेठी ने अंडों में मिलावट की खबरों को लेकर आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल जांच जारी है और अब तक कश्मीर घाटी में ‘एगोज़’ कंपनी के अंडे पाए नहीं गए हैं।

आयुक्त ने कहा कि बिना पुष्टि के अफवाहों से अनावश्यक डर फैलता है। विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत अंडों के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं, जिन्हें मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही मुर्गियों को दिए जाने वाले फीड और एंटीबायोटिक के इस्तेमाल की भी जांच की जाएगी।

जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता